Akhir kon hai sameer rizvi,Ipl 2024 csk team
Sameer rizvi
सामीर रिजिवी एक भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 6 दिसम्बर 2003 को हुआ था । जो अब घरेलु क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं । इन्हें रैना का उपनाम भी दिया गया है, इनके साथ के खिलाड़ी इन्हें इसी नाम से बुलाते हैं ।
इनके क्रिकेटर बनने की कहानी
समीर ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरु किया और मेरठ के गांधीबाग अकादमी में अभ्यास करने लगे। इनके मामा तन्कीब अक्तर ने इनकी क्रिकेट खेलने में मदद की ।
समीर के पिता नही चाहते थे की समीर क्रिकेट खेले लेकिन इनके मामा ने इन्हें क्रिकेटर बनाने की ठान ली थी ।
समीर U16 क्रिकेट मे ओपन करते थे लेकिन स्पिनर्स को सही तरीके से खेलने की टेक्नीक को देखकर इनके कोच ने इन्हें मध्यक्रम मे खेलने की सलाह दी और ये अब मध्यक्रम मे ही बल्लेबाजी करते हैं ।
यहाँ से निखरा इनका खेल
समीर ने 27 जनवरी 2020 को रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए अपना पहला मैच खेला । इस साल होने वाले उत्तर प्रदेश 20 लीग में समीर रिजवी ने जमकर सुर्खियां बटोरी । इन मुकाबलों में अपने लम्बे-लम्बे शॉट से इन्होंने csk, rcb ,rajasthan रॉयल्स जैसी टीम का ध्यान अपनी ओर खींचा । इस लीग के एक मैच में तो समीर रिजवी ने शतक ही जड़ डाला ।
Ipl 2024 के auction में रहे सबसे महंगे अनकैप खिलाड़ी
Ipl 2024 के auction की शुरुआत जब 19 दिसम्बर को हूई और जब समीर का नाम आया तो मानो सभी टीमों में हडकंप ही मच गई सभी टीमें समीर रिजवी में इंट्रेस्ट दिखा रही थी । सभी दर्शक ये नहीं जान पा रहे थे कि आखिर ये खिलाड़ी है कौन और सभी टीमें इस खिलाड़ी पर इतना पैसा क्यो लगा रही हैं लेकिन जब csk की टीम ने इन्हें 8.4 करोड़ मे खरीदा तो सभी को लगा की इस प्लेयर मे कोई तो बात होगी । समीर इस ipl csk के लिए खेलते हुए दिखने वाले हैं उमीदें यही है की वे धोनी सर के साथ खेलकर एक महान खिलाड़ी बने और इंडियन टीम में जल्द से जल्द debut करे।