Gujrat titan team, Ipl 2024:
Intro:
आज के अपने इस पोस्ट मे मै आपको गुजरात titans की टीम, उनकी ताकत और कमजोरियों के बारे में बताने वाला हूँ
Gujrat Titans Team :
David Miller, Shubman Gill (c), Matthew Wade, Wriddhiman Saha, Kane Williamson, Abhinav Manohar, B. Sai Sudharsan, Darshan Nalkande, Vijay Shankar, Jayant Yadav, Rahul Tewatia, Mohammed Shami, Noor Ahmad, Sai Kishore, Rashid Khan, Joshua Little, Mohit Sharma, Azmatullah Omarzai, Umesh Yadav, Shahrukh Khan, Sushant Mishra, Kartik Tyagi, Manav Suthar, Spencer Johnson.
गुजरात के पास शुभमन गिल, केन विलियमसन और मिलर जैसे ताकतवर बल्लेबाज हैं जिनका नाम सुनते ही गेंदबाज काप उठते हैं और राहुल तेवतीया की बात ही ना करो वो तो हारा हुआ मैच भी अपनी टीम की झोली में डाल देते हैं । गुजरात की बोलिंग भी काफी स्ट्रांग है, इनके बोलिंग अटैक में शमी और राशिद जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं ।
गुजरात की कमजोरियाँ :
हार्दिक पांडेया की कप्तानी में gt एक खिताब जीतने मे सफल रही और पिछले सीज़न उसे फाइनल में csk से हार का सामना करना पड़ा । लेकिन अब हार्दिक अपने टीम को छोड़ कर मुम्बई की टीम में चले गए हैं जिसके बाद gt को मजबूरन
गिल को कप्तानी देनी पड़ी । गिल को कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है gt का इस साल का सफर गिल की बल्लेबाजी और कप्तानी पर निर्भर करेगा ।