India vs bangladesh Under 19 worldcup highlight:भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में बंग्लादेश को 84 रनों से हराकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत की है
India vs bangladesh U19 World cup:
इंडियन टीम ने 84 रन से बंग्लादेश को हरते हुए, U19 वर्ल्ड कप की शानदार शुरूआत की है । 252 रन का पीछा कर रही बंग्लादेश की टीम केवल 167 रन ही बना सकी । 4 विकेट लेने वाले सौम्य पांडेय रहे हीरो ।
India vs Bangladesh U19 World Cup:
इंडियन टीम ने U19 वर्ल्डकप 2024 की शुरुआत जीत के साथ की है । हमारी U19 टीम ने ओवल में खेले गए पहले मुकाबले में बंग्लादेश को 84 रनो से कड़ी सिकस्त दी है ।
भारत ने पहली पारी में बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए और बंग्लादेश को 252 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में बंग्लादेश 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई । बंग्लादेश के लिए मौहम्मद जेम्स ने सर्बाधिक 54 रन बनाए ।
252 रन का पीछा कर रही बंग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी रही । उनका पहला विकेट तब गिरा जब आलम 14 रन बनाकर 7वे ओवर में पवेलियन लौटे । इसके बाद उन्होंने रिज्वांन (0) और रहमान 13 का विकेट जल्दी ही गवां दिया जिन्हे सौम्य पांडेय ने अपना शिकार बनाया । जेम्स ने बंग्लादेश के लिए 54 वा अरिफुल ने 41 रन की पारी खेली ।
मरुफ को बोल्ड कर सौम्य ने बंग्लादेश की पारी का अंत किया।
भारत की ओर से आदर्श ने 76 और कप्तान उदय ने 64 रन की पारी खेली । इनके बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रन की की साझेदारी हूई । बंग्लादेश के स्पिनर रहमान और परबेज रब्बी ने इन्हें आसानी से रन नहीं बनाने दिया ।
सचिन ने अंत के ओवरो में टीम इंडिया की पारी को संभाला और 20 गेंद में 26 रनो की पारी खेल कर इंडिया का स्कोर 250 पार कराया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही । भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट कुलकर्णी के रुप में गवाया जो महज 7 रन के ही स्कोर पर पवेलियन लौट गए । 8वे ओवर मे इंडिया ने अपना दूसरा विकेट गवाया जब मुसीर खान मात्र 3 रन के स्कोर पर आउट हो गए । इसके बाद कप्तान उदय और आदर्श के बीच तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी हुईं । कप्तान उदय सहारन ने 94 गेंदों में 64 और आदर्श ने 96 गेंदों में 76 रन बनाए ।अविनाश ने 17 गेंदों में 23 रन और प्रियांशु ने 42 गेंद में 23 रन बनाए ।भारतीय टीम U19 वर्ल्डकप के इतिहास में सबसे सफल टीम रही है जिसने अभी तक 5 U19 वर्ल्डकप जीते है।