India vs England Test Playing 11 , ind vs eng squared:
जानिए क्या होने वाली है इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय playing 11
इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरु होने वाले टेस्ट मैच में भारत की टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी । पिछले बार जब ये टीमें टकराई थी तब भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी ।
टेस्ट championship के लिए अहम होगा ये मुकाबला
यदि भारत यह मुकाबला 4-1 से जीत जाता है तो उसका टेस्ट championship खेलना लगभग तय हो जाएगा,भारत अभी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है । यदि वे 4 मुकाबले जीत जाते है तो वो अपना एक कदम टेस्ट championship की ओर बढ़ा देंगे ।
INDIAN Team Posiable playing XI
Rohit sharma, Yashasvi jaiswal,Shubman Gill ,Virat Kohli,KL Rahul,R Ashwin,R jadeja,M siraj,Jasprit Bumrah,Mukesh kumar and kuldeep yadav
रोहित के रिकॉर्ड हैं शानदार
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान के रिकॉर्ड काफी शानदार है ।इंग्लैंड के खिलाफ रोहित ने पिछले सीरीज में 1 शतक और 2अर्धशतक लगाए थे। रोहित इस समय तूफानी अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं क्या इंग्लैंड के गेंदबाज उन्हे रोक पायेंगे या रोहित का एक और शतक आएगा ।
भारतीय टीम को रहना होगा सावधान
इंग्लैंड की टीम में के पास काफी महान खिलाड़ी मौजूद हैं जो एक बार रंग में आ गए तो अकेले ही मैंच को इंग्लैंड की झोली में डाल सकते हैं । इसलिए हमारी टीम को सावधान रहने की आवश्यकता है नही तो क्रिकेट के गेम में कुछ भी हो सकता है ।
रिंकु सिंह को मिल सकता है खेलने का मौका
भारतीय बल्लेबाज रिंकु सिंह को तीसरे टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है । इनके फॉर्म और बल्लेबाजी को देखते हुए इनका चयन टीम इंडिया में आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए हुआ है,और हो सकता है कि इन्हें हम तीसरे टेस्ट मे इंडियन playing 11 मे देखें । रिंकु अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं ।
ध्रुव जुरेल पर होंगी सबकी निगाहें
इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले दो मुकाबलों में 23 वर्षीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का चयन हुआ है ,देखने योग्य बात ये होगी की उन्हें पहले टेस्ट मैच में playing 11 मे जगह मिलती है या नहीं । यदि उन्हें पहले टेस्ट मैच में playing 11 में जगह मिलती है तो उन्हें एक बड़ी पारी खेलते हुए अपनी जगह फिक्स करना होगा उनकीं निगाहें भी इसी बात पर होंगी।