Ipl 2024 rcb team players list:
आज के इस पोस्ट में हम आपको rcb की 2024 की टीम की ताकत और कमजोरियों के बारे में बताने वाले हैं ।साथ ही rcb की squared की भी चर्चा करने वाले हैं ।
विराट को फिर से कप्तान बनाया जा सकता है
हाल ही में आ रही खबर के मुताबिक rcb की फ्रेंचाइजी विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाने की सोच रही है, हो सकता है कि विराट को फिर से हम rcb की कप्तानी करते हुए देखें ।
लेकिन अभी rcb के कप्तान फाफ डु प्लेस्सिस हैं जिनकी कप्तानी में rcb पिछ्ली बार प्ले ऑफ़ मे पहुँच थी।
Rcb ipl 2024 squared :
फाफ डु प्लेस्सिस(c),विराट कोहली,ग्लेन मैक्सवैल,दिनेश कार्तिक,लोमरोर,विल जैक,अनुज रावत,सिराज,फर्ग्यूसन ,जोसफ ,टॉम करन , ग्रीन,करन शर्मा ।
Rcb की ताकत:
Rcb की बैटिंग लाईनअप काफी मजबूत दिख रही है क्यौंकि इसमे विराट, फाफ, कार्तिक, मैक्सवैल जैसे खिलाड़ी हैं जो मैच को अपने पछ में करना जानते हैं । विराट की तुलना जहाँ सर्बोचतम बल्लेबाजों में की जाती हैं वही मैक्सवैल दुनिया के सबसे खतरनाक फिनिसर के रुप में जाने जाते हैं ।
विराट और फाफ जहाँ टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं वहीं मैक्सवैल और कार्तिक पारी का अंत ताबडतोड अंदाज में करते हैं । ग्रीन के आने से टीम के बैटिंग और बोलिंग में और भी गहराई आ गई है ।
Rcb टीम की कमजोरियाँ:
Rcb टीम की समस्या हर साल उनकी गेंदबाजी रही है rcb के बल्लेबाज यदि 200 का स्कोर भी बना देते हैं तो उनके गेंदबाजों के लिए ये टारगेट भी छोटा पड़ जाता है । लेकिन इस बार rcb ने इस कमी को दूर करने की कोशिश की है । इस बार यदि rcb की गेंदबाजी उनका साथ दे देती है तो उन्हें ipl 2024 का खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता ।rcb के सभी फैन्स यही चाहते होंगे कि rcb इस बार विराट कोहली की कप्तानी में कप को घर लेकर आए ।