MI vs DC Playing 11:
Mumbai Indians vs Delhi Capitals Playing 11 Prediction : टूर्नामेंट में विदेशों की कई स्टार खिलाड़ी भाग लेंगी जिनके बीच भारत की युवा खिलाड़ी अपनी चमक बिखरने की कोशिश करेंगी। जिन युवा भारतीय खिलाड़ियों पर निगाह टिकी रहेगी उनमें श्रेयंका पाटिल भी शामिल हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलेंगी।
मौजूदा विजता मुंबई इंडियंस और पिछली बार के उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार को होने वाले मैच से दूसरे महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगाज होगा, जिसमें भारत की युवा खिलाड़ियों पर निगाहें टिकी रहेंगी। साथ ही भारत की अनुभवी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें होंगी। इनमें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और बंगलूरू की कप्तान स्मृति मंधाना भी शामिल हैं। पिछले साल डब्ल्यूपीएल का पहला टूर्नामेंट मुंबई में खेला गया था, लेकिन इस बार इसका आयोजन बेंगलुरु और दिल्ली में होगा।
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुकी हैं, लेकिन डब्ल्यूपीएल में टीम का काफी दारोमदार इस अनुभवी बल्लेबाज पर टिका रहेगा। उन्होंने पिछले साल इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाए थे जबकि मुंबई की गेंदबाज हेली मैथ्यूज ने सर्वाधिक 16 विकेट लिए थे।