आखिरी कब होगी विराट की क्रिकेट पिच पर वापसी:
इंडियन टीम के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्ल्डकप फाइनल के बाद से ही क्रिकेट जगत से दूर हैं, फैन्स को इन्तजार है कि विराट जल्द ही क्रिकेट की पिच पर वापसी करे और अपने बल्ले से फैन्स का मनोरंजन करें ।
फैन्स को आशा थी कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेलें जाने वाले 5वे और आखिरी मैच में वापसी करेंगे, लेकीन ऐसा नहीं हुआ, विराट कोहली फैमिली मैटर्स की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नही खेल पाए। अब विराट कोहली CSK के खिलाफ 22 मार्च को ipl का मैच खेलेंगे, विराट को ipl में अपना रंग दिखाना होगा और उन्हें यह बताना होगा कि t20 वर्ल्डकप के लिए उनसे अच्छा कोई खिलाड़ी हो ही नहीं सकता ।
Ipl 2024 डिसाइड करेगा विराट कोहली का t20 करियर:
Ipl 2024 के तुरंत बाद t20 वर्ल्डकप शुरू होना है, जिसके लिए टीम का चयन ipl 2024 के बाद होना है, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि विराट कोहली वर्ल्डकप का हिस्सा होने वाले हैं या नहीं?
हालांकि विराट कोहली की बल्लेबाजी पर कोई सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि विराट ने हर परिस्थिति में टीम के लिए रन बनाया है, लेकिन BCCI भविष्य को देखते हुए एक युवा टीम बनने के लिए सोच रही है, जो विराट कोहली की मुसिबते बढ़ा सकती है ।
क्या इस बार IPL कप उठा पायेगी RCB की टीम?
RCB ipl के इतिहास में अभी तक एक भी कप उठाने में सफल नहीं हो पाई है, RCB टीम के फैन्स चाहेंगें की इस बार विराट ना केवल रन बनाए बल्कि RCB के लिए IPL का पहला खिताब भी घर लेकर आए।