GT vs SRH
Ipl 2024 में अब तक 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज ipl का 12वा मैच gt और srh के बीच खेला जाएगा । दोनो ही टीम दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं, जिसमें से दोनो ही टीमों ने एक-एक मुकाबले जीते हैं, दोनो ही टीमों ने मुम्बई को हराकर अपने खाते में दो महत्वपूर्ण अंक डाले हैं ।
जहां gt के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं srh के बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं, Srh की टीम ने अपने खेले गए दोनो ही मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाए, पिछले मुकाबले में तो srh की टीम ने ipl इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया । Srh की टीम ने मुम्बई के खिलाफ खेलते हुए 20 ओवर में 275 रन बना डाले, जिसमे head ने 64, klaseen 80 और abhisek ने 63 रन का योगदान दिया ।
GT Posiable XI
Wriddhiman Saha (wk), Shubman Gill (c), Sai Sudharsan, Vijay Shankar, David Miller, Azmatullah Omarzai, Rahul Tewatia, Rashid Khan, R Sai Kishore, Umesh Yadav, Spencer Johnson. [Impact player: Mohit Sharma for Sai Sudharsan].
SRH Posiable XI
Travis Head, Mayank Agarwal, Abhishek Sharma, Aiden Markram, Heinrich Klaasen (wk), Abdul Samad, Shahbaz Ahmed, Pat Cummins (c), Bhuvneshwar Kumar, Mayank Markande, T Natarajan/Jaydev Unadkat. [Impact player: Umran Malik for Travis Head].