BIG BREAKING NEWS :
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे 5वे मुकाबले में, बैटिंग के दौरान भारतीय खिलाड़ी वा टीम के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए, बैटिंग के दौरान उनके पीठ में खींचाव आ गया जिसके कारण वे अगले दिन मैदान में कप्तानी करते हुए भी नहीं दिखे। रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रित बुमरा कर रहे थे ।
हालांकि इंडिया ये मैच तीसरे ही दिन जीत गयी और सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है, लेकिन रोहित के चोटिल हो जाने से मुंबई इंडियन्स और टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है, क्यौंकि ipl के बाद टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप में खेलना है, और अगर रोहित शर्मा ठीक नहीं होते तो टीम इंडिया की समस्या और भी बढ़ सकती है । वैसे हमें तो पता ही है कि रोहित की अहमियत टीम में क्या है, रोहित ने हाल ही में अपने t20 करियर का 5वा शतक लगाया, और अब वो ऐसा करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं ।
रोहित ipl 2024 खेलेंगे या नहीं ?
रोहित ipl 2024 खेलेंगे या नहीं इस बात की अभी कोई पुष्टी
नही हो पाई है, रोहित के चोटिल होने की खबर खुद BCCI ने अपने twetter अकाउंट पर शेयर किया और अपना उस पोस्ट में बताया की रोहित बैक इंजरी के कारण लास्ट दिन मैदान पर नहीं उतर सके। रोहित का इस बार IPL खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि रोहित की चोट कितनी गहरी है और वे इससे कितनी जल्दी छुटकारा पा लेते हैं ।
BCCI रोहित को ipl खेलने से रोक सकती है:
जी हाँ, अपने सही सुना bcci रोहित को ipl खेलने से रोक सकती है क्यौंकि ipl के तुरंत बाद t20 वर्ल्ड कप के मैच होने है और BCCI रोहित को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी, रोहित एक बल्लेबाज होने के साथ-साथ टीम इंडिया के कप्तान भी है और टीम इंडिया को T20 मे ऐसे ही कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज की आवश्यकता है जो कभी भी अकेले मैंच को बदल सके ।