Ipl 2024 के लिए सभी टीमों ने लॉन्च की नई जर्सी
जैसा की आपको पता है कि ipl 2024 की शुरुआत 22 मार्च 2024 से होने वाली है, ipl 2024 की शुरुआत CSK और RCB के बीच होने वाले मुकाबले से होने वाली है ।
जिसके लिए RCB की टीम ने नई जर्सी लॉन्च की है साथ ही RCB की टीम ने अपने नाम में भी बदलाव किया है ।
क्या है RCB की टीम का नया नाम ? (RCB TEAM NEW NAME )
RCB की टीम अभी तक एक भी IPL खिताब जीतने मे सफल नहीं हो पाई है, जिसके कारण RCB की टीम ने अपनी टीम का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू कर दिया है । IPL में ये पहले भी हो चुका है, RCB से पहले दिल्ली कैप्टल्स की टीम ने अपनी टीम का नाम दिल्ली डेयडेबिल्स से दिल्ली कैप्टल्स किया था ।
किन-किन टीमों ने बदली अपनी जर्सी
RCB के आलावा IPL की कई टीमों ने अपनी जर्सी चेंज की, जिसमें DC , KKR , SRH, PBKS , LSG, RR की टीमें शामिल हैं ।
ALL TEAM CAPTIONS
CSK (एमएस धोनी)
MI (हार्दिक पांडेया)
RCB (फाफ डु प्लेसिस)
RR (सन्जू सैमसन)
GT (शुभमन गिल)
LSG (KL राहुल)
PBKS (शिखर धवन)
KKR (श्रेयस अय्यर)
DC (ऋषभ पंत)
SRH (पैट कमिन्स)