इतने मैच के लिए बाहर हुए सूर्यकुमार यादव: Ipl latest news
Ipl से जुडी हुई खबर आ रही है कि मुंबई इंडियन्स के शानदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ipl के शुरुवाती कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे, ये खबर मुम्बई टीम की परेशानी बढ़ा सकती है ।
सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियन्स की रीड की हड्डी बन चुके हैं और इनका शुरुवाती कुछ मुकाबलो मे ना होना मुंबई के लिए बड़ी समस्या बन सकती है ।
सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज का मुम्बई की टीम में होना, टीम के लिए गर्व की बात है क्यौंकि सूर्या अपने बल्लेबाजी से कभी भी मैच को बदल सकते हैं ।
कब करेंगे सूर्यकुमार वापसी
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव ipl 2024 के दो से तीन मुकाबले नहीं खेलेंगे, सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वे दो-तीन महीने से क्रिकेट से दूर रहे । अब वो चोट के बाद ipl में वापसी करने वाले हैं और अपने बल्ले से सारे फैन्स का मनोरंजन करने वाले हैं ।
T20 वर्ल्डकप जीतने में अहम भूमिका निभा सकते हैं सूर्यकुमार : T20 world cup
अगर टीम इंडिया को इस बार वर्ल्डकप घर लेकर आना है तो सूर्यकुमार का वर्ल्ड कप में चलना बहुत जरूरी है सूर्यकुमार यादव ना केवल मुम्बई के लिए कारगर साबित हो सकते बल्कि इंडिया को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं । सूर्यकुमार यादव को इंडिया का 360° प्लेयर माना जाता है, जो यह साबित करता है कि सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियन्स और टीम इंडिया के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं ।