Ms Dhoni: Ipl 2024
महेंद्र सिंह धोनी पूरी दुनिया के सबसे महान और सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं । महेंद्र सिंह धोनी बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक के दिलो में राज करते हैं ।
महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है, इनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स अपना सब कुछ छोड़कर इनका मैच देखने चले आते हैं । इन्हें देखने के लिए कई फैन्स तो अपनी शादी छोड़कर, कोई अपनी बाइक को बेचकर स्टेडियम तक पहुंच जाते हैं ।
आखिर क्यों खुश हैं MS Dhoni के फैन्स
ऐसी असन्का जताई जा रही थी की हो सकता है कि MS Dhoni Ipl 2024 मे ना खेल पाए क्यौंकि Ms धोनी कई सालों से बैक पेन की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन MS धोनी इस समस्या से फिलहाल छुटकारा पा चुके हैं, और फैन्स के लिए खुशी की बात ये है कि अब एमएस धोनी ipl 2024 मे खेलने वाले हैं और हमे ये csk की कप्तानी करते दिखने वाले हैं ।
Csk को अपना पहला मुकाबला rcb के साथ 22 MARCH को खेलना है, ipl 2024 का आगाज भी इसी मैच से होगा । यह मुकाबला Csk के होम ग्राउंड पर ही होने वाला है और Csk को उसी के घर में हरना Rcb के लिए बहुत मुश्किल होगा ।