रोहित और हार्दिक मे लड़ाई, फस गई टीम MI:
इस समय रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है, जिसका प्रभाव मुम्बई इंडियन्स की टीम पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है, मुंबई इंडियन्स की टीम पूरी तरह से बिखर गयी है ।
मुम्बई इंडियन्स की टीम ने हार्दिक को दुबारा टीम में शामिल कर सभी फैन्स को चौंका दिया, सभी MI फैन्स खुश थे की हार्दिक टीम में वापसी कर रहा है, लेकिन फैन्स की ये खुशी गम में तब बदल गयी जब उन्हें पता चला कि इस बार रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया गया है और उनका कप्तान वो व्यक्ति होने वाला है जो ये कहता है कि MI केवल बड़े प्लेयर ही खरीदती है , उसे क्या पता की MI ने इंडियन टीम को कितने स्टार प्लयेर्स दिए हैं ।
हार्दिक के कप्तान बनने से खुश नहीं बुमरा और sky :
जबसे हार्दिक मुंबई टीम के कप्तान बने हैं पूरी मुम्बई की टीम बिखर गयी है, कोई भी प्लेयर खुश नहीं नजर आ रहे हैं, जैसे ही मुंबई की मैनेजमेन्ट ने पोस्ट करके बताया कि इस बार टीम के कप्तान रोहित नही हार्दिक हैं, तुरंत SKY और BUMRAH के सैड पोस्ट आने लगे, सूर्य कुमार यादव ने तो हार्ट ब्रेक वाली emojy अपने insta स्टोरी पर लगा दी, ये बात यह बताने के लिए काफी है कि रोहित कैसे कप्तान है।
मुम्बई के फैन्स भी काफी गुस्से में दिखे और हो भी क्यो न, इस टीम को 5 ipl खिताब जीताने वाला कप्तान जो हटाया जा रहा था ।